सोशल मीडिया ने किया गुड गोबर- सपा नेता को बीजेपी में जाने..

सोशल मीडिया ने किया गुड गोबर- सपा नेता को बीजेपी में जाने..

मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया ने खेल बखेड़ा खड़ा कर दिया। तेजी के साथ वायरल हुई बीजेपी में शामिल होने की खबर पर चक्करघिन्नी बने सपा के मीडिया प्रभारी ने स्पष्टीकरण देते हुए अपने बीजेपी में जाने की खबरों को कोरी अफवाह करार दे दिया है।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी के साथ समाजवादी पार्टी के मौजूदा मीडिया प्रभारी तथा खतौली विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ चुके पूर्व चेयरमैन श्यामलाल उर्फ बच्ची सैनी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबर तेजी के साथ इधर से उधर दौड़ी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ गए हुए सपा नेता को जैसे ही इस मामले का पता चला तो उन्हें स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा। सपा नेता श्यामलाल उर्फ बच्ची सैनी ने सोशल मीडिया पर चल रही उनके बीजेपी में शामिल होने की खबर को कोरी अफवाह बताते हुए कहा है कि उनके किसी भी दल या अन्य राजनैतिक पार्टी में शामिल होने की खबर पूरी तरह से अफवाह एवं झूठी है।


सपा नेता श्यामलाल बच्ची सैनी ने कहा है कि मैं पिछले 27 सालों से समाजवादी पार्टी के सिपाही के रूप में काम कर रहा हूं और आगे भी समाजवादी पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाता रहूंगा। उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि वह राजधानी लखनऊ के दारुल शफा स्थित कॉमन हाल में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के अगले महीने सैनी समाज द्वारा आयोजित कराए जाने वाले कार्यक्रम के लिए रणनीति बनाने के लिए लखनऊ आए थे। उल्लेखनीय है कि सबसे पहले जनता दल, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी में अपनी राह तलाश चुके पूर्व सांसद राजपाल सैनी समेत सैनी समाज के कई नेताओं के भारतीय जनता पार्टी में जाने की खबरें तेजी के साथ सोशल मीडिया समेत अन्य सूचना माध्यमों पर तैर रही हैं।

इसके लिए 24 जुलाई को राजधानी लखनऊ में भाजपा के राज्य मुख्यालय पर एक आयोजन की तैयारियां चलना बताई जा रही है। ऐसे में श्याम लाल उर्फ बच्ची सैनी जब राजधानी लखनऊ पहुंचे तो क्षेत्र में उनके भी भगवा चोला धारण कर भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाते हुए सोशल मीडिया पर खबर तेजी के साथ फैल गई।

Next Story
epmty
epmty
Top