हाय राम टिकट से इतना लगाव- नहीं मिला तो टावर पर चढ़े पूर्व पार्षद
नई दिल्ली। पार्टी के टिकट से नेताओं को कितना लगाव होता है इसकी बानगी राजधानी दिल्ली में उस समय देखने को मिली है जब नगर निगम के लिए हो रहे चुनाव में पार्टी की ओर से टिकट काटकर किसी अन्य को दे दिया गया तो नाराज हुए पूर्व पार्षद झटपट एक टावर के ऊपर चढ़ गए और जमकर ड्रामा किया।
रविवार को राजधानी दिल्ली में उस समय एक बड़ा हंगामा खड़ा हो गया, जब आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद नगर निगम के लिए हो रहे चुनाव में पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होते हुए टावर पर चढ़ गए। पूर्व पार्षद हसीब उल हसन ने टावर पर चढ़ने के बाद पार्टी के बड़े नेताओं पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि आखिरी समय में उनका टिकट काटकर किसी अन्य को दे दिया गया है।
आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद हसीब उल हसन पे टावर पर चढ़ने की यह घटना सोशल मीडिया पर लाइव आते हुए अंजाम दी है। उन्होंने कहा है कि अगर आज मुझे कुछ होता है तो मेरी मौत के लिए आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक और आतिशी जिम्मेदार होंगे। क्योंकि मेरे कागजात और पासबुक आदि इन लोगों ने अपने पास जमा कर रखी है। जबकि सोमवार को नगर निगम चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन है। पूर्व पार्षद का आरोप है कि आम आदमी पार्टी बार-बार मांगने के बावजूद उसके कागजात वापस नहीं दे रही है। उल्लेखनीय है कि इसी साल के मार्च महीने में भी आज टावर पर चढ़ते हुए टिकट के लिए ड्रामा करने वाले पूर्व पार्षद हबीब उल हसन का एक वीडियो वायरल हो चुका है। इस वीडियो में पूर्व पार्षद खुद नाले में उतरकर उसकी सफाई करते हुए दिखाई दे रहे थे। उनका कहना था कि समुचित साफ-सफाई होने के अभाव में नाला ओवरफ्लो होकर बह रहा था। सफाई के बाद नेताजी के समर्थक लोगों ने नायक फिल्म की तरह पूर्व पार्षद को दूध से नहलाकर उनकी छवि को उजली बनाने की कोशिश की थी।