विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए इतने पर्चे रद्द

विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए इतने पर्चे रद्द

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 363 पर्चे रद्द किए गए और 999 नामांकन वैध मिले। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने बुधवार को यहां यूनीवार्ता को बताया कि नामांकन के अंतिम दिन 14 नवंबर तक कुल 1362 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे थे। कल (15 नवंबर को) जांच के दौरान उनमें से 363 पर्चे रद्द हो गए और 999 नामांकन पत्र वैध पाए गए। गुरुवार (17 नवंबर) तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। पहले चरण में 89 सीटें दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के कुछ क्षेत्र की हैं। राज्य में कच्छ की (06), सुरेंद्रनगर की (05), मोरबी (03), राजकोट (08), जामनगर (05), देवभूमि द्वारका (02), पोरबंदर (02), जूनागढ़ (05), गिर सोमनाथ (04), अमरेली (05), भावनगर (07), बोटाद (02) , नर्मदा (02) , भरूच (05), सूरत (16) , तापी (02), डांग (01), नवसारी (04) और वलसाड की (05) सीटों कुल 89 सीटों के लिए 19 जिलों में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं।

दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। दूसरे चरण के लिए छठे दिन 15 नवंबर तक कई दिग्गजों सहित 341 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे और 17 नवंबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। इनकी 18 नवंबर को जांच की जायेगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। मध्य गुजरात एवं उत्तर गुजरात की बाकी कुल 93 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। राज्य के 33 जिलों की कुल 182 विधानसभा सीटों के लिये दो चरणों में चुनाव होगा। राज्य के 89 सीटों पर पहले चरण में एक दिसंबर को तथा शेष की 93 सीटों पर पांच दिसंबर को चुनाव होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी। उल्लेखनीय है कि दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के कुछ भाग की कुल 89 सीटों पर मतदान एक दिसंबर को और मध्य गुजरात एवं उत्तर गुजरात की बाकी कुल 93 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी और मतदान की प्रक्रिया दस दिसंबर को पूरी हो जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top