केजरीवाल की बैठक से गायब रहे इतने विधायक- इस दल पर बडे आरोप

केजरीवाल की बैठक से गायब रहे इतने विधायक- इस दल पर बडे आरोप

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर शुरू हुई आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक में कई एमएलए शामिल होने के लिए नहीं पहुंचे हैं। इतना ही नहीं पार्टी हाईकमान का बैठक से नदारद रहे इन विधायकों से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आम आदमी पार्टी के लापता हुए सभी विधायक भूमिगत हो गए हैं।

बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बुलाई गई आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक आरंभ हो गई है। जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री के आवास पर आयोजित की जा रही विधायकों की इस बैठक में पार्टी के 9 एमएलए शामिल होने के लिए नहीं पहुंचे हैं। इतना ही नहीं पार्टी हाईकमान की ओर से बैठक से नदारद रहे विधायकों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद लापता हुए इन विधायकों से पार्टी नेतृत्व का संपर्क नहीं हो पा रहा है। 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास राज्य में विधानसभा की 8 सीटें हैं।

उधर आम आदमी पार्टी की ओर से भारतीय जनता पार्टी के ऊपर उसके 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी उसके विधायकों की खरीद-फरोख्त करने में लगी हुई है।

पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस बात को स्वीकार किया है कि आम आदमी पार्टी के कई विधायकों से उसका संपर्क नहीं हो पा रहा है। इससे पहले आम आदमी पार्टी की ओर से भारतीय जनता पार्टी के ऊपर दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप लगाते हुए कहा गया था कि आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के आप्रेशन लोटस को फेल कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top