बसपा के जुलूस में लगा रहे थे पाक जिंदाबाद के नारे अब देख रहे हवालात

बसपा के जुलूस में लगा रहे थे पाक जिंदाबाद के नारे अब देख रहे हवालात

आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी की ओर से निकाले गए जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे बुलंद करने वाले आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पूर्व बसपा विधायक अब अपनी सफाई देते हुए सलाखों के पीछे जाने से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

दरअसल जहानाबाद थाना क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की ओर से जुलूस निकाला गया था। इस दौरान जुलूस में शामिल हुए कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा बुलंद कर दिया गया था। इस मामले का जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सक्रिय हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर पाक जिंदाबाद का नारा बुलंद करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा कायम किया गया। एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर शुक्रवार की देर रात पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर हवालात के भीतर पहुंचा दिया है। उधर पूर्व बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के ऊपर भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का आरोप लग रहा है। उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि जिस समय पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे बुलंद किए गए उस समय हम मौके पर नहीं थे। इस मामले के बाद वह मौके पर पहुंचे थे।

बसपा नेता का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता बहुत ही अनुशासित होते हैं। लेकिन कई बार कुछ शरारती तत्व इस तरह की घटनाएं कर देते हैं। पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा बुलंद करने वाले कार्यकर्ताओं का बचाव करते हुए पूर्व विधायक ने इसे साजिश करार देते हुए इस मामले की निंदा भी की है। जिन लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, उनमें पप्पू खान उर्फ मोफीद आलम, मकसूद आलम पुत्र हाजी मोहम्मद, मोहम्मद अफजल पुत्र इस्तकार, खुर्शीद अहमद पुत्र शिब्ली पहलवान, अब्दुल राशिद पुत्र मोहम्मद नईम और जुबेर अहमद पुत्र मुमताज अहमद मुख्य रूप से शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top