कोरोना संक्रमित आज़म खान की सेहत में मामूली सुधार
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खां की सेहत में मामूली सुधार दर्ज किया गया है।
मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती आजम खां के स्वास्थ्य के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका ऑक्सीजन सपोर्ट पहले के मुकाबले कम हुआ है। उनका स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है। आईसीयू में भर्ती सपा नेता का इलाज क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम की सेहत भी संतोषजनक है।
हॉस्पिटल के स्वास्थ्य निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बताया कि श्री खां की सेहत स्थिर बनी हुयी है हालांकि उनका आक्सीजन सपोर्ट कुछ कम हुआ है। संक्रमण अधिक होने की वजह से अगले 72 घण्टे अहम हैं।
गौरतलब है कि आजम खां सीतापुर जेल में कोरोना संक्रमित पाये गये थे जिसके बाद उन्हे इलाज के लिये मेंदाता अस्पताल भेजा गया था। जांच में निमोनिया की पुष्टि हुई थी। सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर उन्हे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डाक्टरों के मुताबिक उनका ऑक्सीजन सपोर्ट 10 लीटर प्रति मिनट करने के कारण उन्हे आईसीयू में रखा गया हालांकि बुधवार को कुछ सुधार होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट की मात्रा कम हुई है।
वार्ता