पार्टी छोड़ने के संकेत- बीजेपी सांसद ने बदली फेसबुक प्रोफाइल फोटो
![पार्टी छोड़ने के संकेत- बीजेपी सांसद ने बदली फेसबुक प्रोफाइल फोटो पार्टी छोड़ने के संकेत- बीजेपी सांसद ने बदली फेसबुक प्रोफाइल फोटो](https://www.khojinews.co.in/h-upload/2024/05/10/1901838-whatsapp-image-2024-05-10-at-135142cc0fd4aa.webp)
भदोही। भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट काटे जाने से नाराज हुए सांसद ने अपनी फेसबुक अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को बदल दिया है। कमल के स्थान पर लगाई गई साइकिल की फोटो से अब बीजेपी सांसद के समाजवादी पार्टी में जाने के संकेत मिल रहे हैं।
शुक्रवार को भदोही लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉक्टर रमेश चंद्र बिंद ने अपनी फेसबुक अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को बदलते हुए कमल के स्थान पर वहां पर साइकिल का चुनाव चिन्ह लगा दिया है। भदोही लोकसभा सीट से टिकट कटने से नाराज चल रहे भाजपा सांसद डॉक्टर रमेश चंद्र बिंद के अब साइकिल पर सवार होने की अटकलें लगाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में भदोही संसदीय सीट से वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट कटने के बाद मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट से बसपा के तीन बार विधायक रहे रमेश चंद्र बिंद ने वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। भगवा चोला धारण करने के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉक्टर रमेश चंद बिंद को भदोही लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया गया था। उधर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन होने के बावजूद भाजपा उम्मीदवार रमेश चंद्र बिंद ने गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री रघुनाथ मिश्रा को हरा दिया था।
लेकिन वर्ष 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने रमेश चंद्र बिंद का टिकट काटकर मझवां के विधायक डॉक्टर विनोद बिंद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जिसके चलते रमेश चंद्र बिंद पार्टी से नाराज चल रहे थे। अब गुरुवार की रात से उस समय राजनीतिक सरगर्मियां जोर पकड़ गई जब भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने अपने फेसबुक अकाउंट की प्रोफाइल पर कमल का चुनाव चिन्ह हटाते हुए वहां पर साइकिल का चुनाव चिन्ह लगा दिया है।