भाजपा के अंदर दरार पड़ने के संकेत

कोहिमा। नागालैंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष तेमजेन इम्ना एलोंग को हटाने की मांग से पार्टी के अंदर दरार पड़ती दिखाई दे रही है।
राज्य में भाजपा की महिला इकाई (भारतीय जनता महिला मोर्चा-बीजेएमएम) की नेताओं और नौ जिला अध्यक्षों ने श्री एलोंग को उनके पद से हटाने की मांग की है।
यहां जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार त्युई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी अध्यक्ष रेनपेंथुंग नगुल्ली, वोखा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मंडल के अध्यक्ष यिपोंगथुंग एजुंग और सेनिस निर्वाचन क्षेत्र मंडल के अध्यक्ष नचुपोमो नगुल्ली ने इन नौ जिला अध्यक्षों से अपने पदों से इस्तीफा देने के निर्णय पर विचार करने की अपील की है।
बयान में कहा गया है कि जिला अध्यक्षों के इस्तीफों से वर्तमान समय में सभी स्तरों पर पार्टी की स्थिति कमजोर होगी। इसमें कहा गया कि वर्तमान समय में इन इस्तीफों से पार्टी को बहुत नुकसान होगा।बयान में कहा गया है कि यह समय आगामी 2023 विधानसभा चुनावों के लिए एकजुट होने और कार्य शुरू करने का समय है, यह समय पार्टी के अंदर फूट डालने का नहीं है।
