लखीमपुर में सिद्धू मौन व्रत पर

लखीमपुर में सिद्धू मौन व्रत पर

लखीमपुर। लखीमपुर हिंसा मामले में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को धरना दिया।

धरने के दौरान उन्होने मौन व्रत रखने की घोषणा की जिससे स्थानीय प्रशासन को उनका धरना समाप्त कराने के लिये खासी मशक्कत करनी पड़ी।

पंजाब कांग्रेस में तूफान खड़ा करने वाले सिद्धू गुरूवार को भारी भरकम काफिले के साथ लखीमपुर के लिये चले थे लेकिन रास्ते मे सहारनपुर जिला प्रशासन ने उन्हे हिरासत में ले लिया था जिसके बाद वह धरने पर बैठ गये थे। हालांकि देर शाम उन्हे 20 लोगों के साथ लखीमपुर जाने की इजाजत मिल गयी थी।

लखीमपुर पहुंचने पर शुक्रवार को सिद्धू ने पीड़ितों काे न्याय दिलाने की मांग के साथ दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के आवास के बाहर धरना दे दिया। गौरतलब है कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गयी थी।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top