श्रीराम कॉलेज: आदित्य ने ऑल इंडिया अंतरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र आदित्य भाल ने मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर का प्रतिनिधित्व करते हुये ऑल इंडिया अंतरविश्वविद्यालय किक बॉक्सिंग (-69 किग्रा) भार वर्ग की पुरूष वर्ग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि ऑल इंडिया अंतरविश्वविद्यालय किक बॉक्सिंग पुरूष वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानन्द शुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में लगभग 91 विश्वविद्यालयों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें श्रीराम कॉलेज के छात्र आदित्य भाल ने अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुये स्वर्ण पदक का खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज, मुजफ्फरनगर चेयरमैन, डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, द्वारा छात्र आदित्य भाल का महाविद्यालय आगमन पर सम्मान किया गया तथा उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्च श्रीराम कॉलेज ने छात्र को ऑल इंडिया अंतरविश्वविद्यालय किक बॉक्सिंग पुरूष वर्ग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी सफलताओं के नित नये आयामों पर पहुॅच रहे है।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विजयी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान, डीन प्रबंधन डा0 सौरभ मित्तल, एचआर पंकज कुमार, डा अशफाक अली, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान,, संदीप देशवाल, अमरदीप, तरूण आदि उपस्थित रहे।