मेले में पहुंचे BJP MLA के जूते चोरी-नंगे पांव कार तक पहुंचे

आगरा। देवी सती मेले का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे भाजपा एमएलए के कोई व्यक्ति जूते ही चोरी करके ले गया। मेले का शुभारंभ कर जब वह मंदिर में देवी के दर्शन के लिए गए थे, उसी दौरान कोई व्यक्ति मंदिर के बाहर निकाले गए बीजेपी एमएलए के जूते चोरी कर चंपत हो गया। काफी देर तक की गई खोजबीन के बावजूद जूते नहीं मिलने पर बीजेपी विधायक नंगे पांव ही अपनी गाड़ी तक पहुंचे।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी के विधायक छोटे लाल वर्मा फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के धीमिश्री के पास गांव ठीपुरी में आयोजित यशोदा देवी मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। मेले में गांव के अलावा आसपास के श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ रहा था। मेले का उद्घाटन करने के बाद जब विधायक मंदिर के भीतर देवी दर्शन के लिए गए तो उनके साथ सुरक्षाकर्मी एवं समर्थक भी अपने जूते मंदिर के बाहर निकालकर अंदर पहुंच गए। करीब 10 मिनट तक बीजेपी विधायक ने अपने समर्थकों के साथ देवी मां के दर्शन किए। जब वापस लौटकर आए तो उन्हें मंदिर के बाहर निकाले गए अपने जूते गायब मिले। हालांकि विधायक ने इस घटना को सहज रूप से लिया और नंगे पांव ही पैदल चलकर अपनी गाड़ी के भीतर पहुंच गए।
अब चौंकाने वाली बात यह है कि सुरक्षाकर्मियों के होते हुए कोई बीजेपी विधायक के जूते चुराकर ले गया। कुछ लोगों ने पुलिस की सतर्कता और सुरक्षा बंदोबस्तों पर अब सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जो पुलिस बीजेपी विधायक के जूतों को चोरी होने से नहीं रोक पाई है, वह मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की जेब कतरों एवं अन्य उठाईगिरों बदमाशों से किस प्रकार सहायता करेगी?