वोटिंग के दिन सपा को झटका- प्रदेश सचिव बने प्रदीप ने दिया इस्तीफा

वोटिंग के दिन सपा को झटका- प्रदेश सचिव बने प्रदीप ने दिया इस्तीफा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हाल ही में पद से हटाए गए प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पार्टी के प्रदेश सचिव नामित किए गए नेता ने वोटिंग के दिन पार्टी को झटका देते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है। साइकिल से उतरकर पैदल हुए नेता के अब भगवा चोला धारण करने की उम्मीदें लगाई जा रही है।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह बब्बू ने अपने पद के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।

लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत आज हो रहे तीसरे चरण के बीच पार्टी के प्रदेश सचिव एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा है कि पार्टी के स्वयंभू नवरत्नों की वजह से पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है, जिससे समाजवादी पार्टी का भविष्य अंधकार में होता दिखाई दे रहा है।

ऐन वोटिंग के दिन साइकिल से उतरकर पार्टी के सभी पदों एवं उसकी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले प्रदीप सिंह बब्बू के संबंध में अब आशा जताई जा रही है कि वह देर समीर किसी भी वक्त बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top