चुनाव के ऐन पहले सपा को झटका-अब इस एक्स एमएलए का इस्तीफा

चुनाव के ऐन पहले सपा को झटका-अब इस एक्स एमएलए का इस्तीफा

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में अति पिछड़ों की उपेक्षा किए जाने से आहत पूर्व विधायक ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए साइकिल की सवारी छोड़ दी है। पार्टी से इस्तीफा देने वाली एक्स एमएलए के अब भगवा चोला धारण कर बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे हैं।

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वास्तविक रुप से अति पिछड़ों को प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने से बुरी तरह आहत हुई पूर्व विधायक मिथिलेश पाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। साइकिल से उतर कर पैदल हुई पर पूर्व विधायक के अब भगवा चोला धारण कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुए स्थानीय निकाय चुनाव की गहमागहमी के दौरान पूर्व विधायक मिथिलेश पाल ने राष्ट्रीय लोकदल का साथ छोड़कर वर्ष 2017 में सदर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले राकेश शर्मा के साथ लखनऊ पहुंचकर समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समस्त समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। पूर्व विधायक मिथिलेश पाल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजें पत्र में प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मिथिलेश पाल मौजूदा चुनाव में सदर विधानसभा सीट के अलावा जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर भी टिकट के दावेदारों में से एक थी। पूर्व विधायक मिथिलेश पाल ने सपा मुखिया को भेजे पत्र में कहा है कि वास्तविक अति पिछड़ों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने के कारण वह अत्यंत दुखी हैं। इसी वजह से वह समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी में अति पिछड़ों का सम्मान नहीं हुआ है। उधर मिथलेश पाल के अब भाजपा में शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा है कि वह फिलहाल समाज की सेवा का कार्य करती रहेगी।



Next Story
epmty
epmty
Top