चुनाव से पहले सपा कांग्रेस गठबंधन को झटका- मीरा का नामांकन रद्द

चुनाव से पहले सपा कांग्रेस गठबंधन को झटका- मीरा का नामांकन रद्द

नई दिल्ली। खजुराहो लोकसभा सीट के माध्यम से मध्य प्रदेश में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही समाजवादी पार्टी को नामांकन पत्रों की जांच में चुनाव से पहले ही बड़ा झटका लगा है। रिटर्निंग ऑफिसर ने समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस गठबंधन की उम्मीदवार का परचा खारिज कर दिया है।

शुक्रवार को मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस गठबंधन को उस समय जोर का झटका लगा है, जब रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नामांकन पत्रों की जांच के दौरान गठबंधन प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा कराए गए नामांकन पत्र पर मीरा यादव के कुछ स्थानों पर हस्ताक्षर नहीं थे। इसलिए शुक्रवार को की गई नामांकन पत्रों की जांच के दौरान जिला अधिकारी द्वारा मीरा यादव का नामांकन रद्द कर दिया गया है।

नामांकन रद्द होने के बाद सपा कांग्रेस कैंडिडेट मीरा यादव के पति दीप नारायण यादव ने कलेक्टर को एक आवेदन सौंपा है, जिसमें उन्होंने सपा कांग्रेस कैंडिडेट को फिर से मौका देने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने टिकट बदलकर मीरा यादव को अपना कैंडिडेट बनाया गया था। समाजवादी पार्टी ने मीरा यादव से पहले मनोज यादव को टिकट दिया था। लेकिन दो दिन बाद उनका टिकट काट दिया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top