मायावती को झटका-पूर्व बसपा अध्यक्ष ने छोड़ा साथ-थामा बीजेपी का हाथ

मायावती को झटका-पूर्व बसपा अध्यक्ष ने छोड़ा साथ-थामा बीजेपी का हाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में कभी अपना सबसे बड़ा मुकाम रखने वाली बहुजन समाज पार्टी अब नेता विहीन बनने की राह पर चल निकली है। बसपा चीफ मायावती को झटका देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे केके सचान बीजेपी में शामिल हो गए हैं। डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे लीडर के अलावा कई अन्य नेताओं को भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई है।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को जोर का झटका धीरे से देते हुए उत्तर प्रदेश में बसपा अध्यक्ष रहे केके सचान को अपने पाले में लाकर खड़ा कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने राजधानी लखनऊ में आयोजित किए गए कार्यक्रम में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे केके सचान का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें भगवा चोला धारण कराने के साथ बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण कराई है।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे नरेंद्र यादव भी आज भगवा चोला धारण करते हुए बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मोहनीश त्रिवेदी के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में कभी अपना बड़ा दखल रखने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती का लीडर लगातार साथ छोड़कर अन्य दलों में शामिल हो रहे हैं। बसपा चीफ मायावती के गृह जनपद गौतम बुद्ध नगर में ही पार्टी के बड़े लीडरों ने बसपा का साथ छोड़कर अन्य दलों का दामन थाम लिया है। बहुजन समाज पार्टी के ज्यादातर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा लीडर बीजेपी की तरफ आकर्षित हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top