हेमंत सोरेन को झटका- नहीं मिली चाचा के अंतिम संस्कार में जाने की इजाजत
रांची। प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट अदालत ने झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन को जोर का झटका देते हुए भूमि घोटाला मामले में उन्हें अंतिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अपने पिता के भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जाना चाहते थे।
शनिवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उस वक्त जोर का झटका लगा है, जब रांची की विशेष प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट अदालत ने भूमि घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अदालत से 13 दिनों की अंतिम जमानत मांगी थी।
उन्होंने अदालत को बताया था कि उनके पिता के भाई का निधन हो गया है और वह उनके श्रद्धा तक अंतरिम जमानत लेना चाहते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री की जमानत का प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जब विरोध किया गया तो मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री को जमानत देने से इनकार कर दिया है।