पूर्व मुख्यमंत्री को फिर झटका- विधायक के बाद महापौर भी भाजपा में शामिल
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा की एक विधानसभा के विधायक कमलेश शाह के कांग्रेस छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद अब कमलनाथ को एक और झटका देते हुए आज छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने भी भाजपा का दामन थाम लिया।
महापौर विक्रम अहाके ने यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ले ली। पार्टी की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार महापौर विक्रम अहाके और पार्टी के कई अन्य नेता भाजपा में शामिल हो गए। उनके साथ ही छिंदवाडा नगर निगम के सभापति प्रमोद शर्मा, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सिद्धांत थनेसर समेत एनएसयूआई के कई जिला पदाधिकारियों ने भी कांग्रेस छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ली है।
दावा किया जा रहा है कि महापौर विक्रम अहाके ने छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी एवम मौजूदा सांसद नकुलनाथ के आदिवासियों को लेकर दिए गए कथित बयान से आहत होकर ये कदम उठाया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने बहुत गड़बड़ की है। कल ही पार्टी प्रत्याशी नकुलनाथ ने आदिवासियों और गोंड समाज के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की थीं, ऐसे शब्द उन्हें शोभा नहीं देते। ऐसी बातों से आहत होकर उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ श्एक्सपोजश् हो गए हैं। आयकर विभाग की रिपोर्ट के अनुसार छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यालय से लेकर कमलनाथ का निवास तक भ्रष्टाचार में लिप्त है। छिंदवाड़ा की जनता अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। वहां के आदिवासियों के नेता का सांसद प्रत्याशी नकुलनाथ ने अपमान किया है। इसका जवाब कांग्रेस को मिलेगा।
दो दिन पहले ही छिंदवाड़ा लोकसभा की विधानसभा अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने कांग्रेस का साथ छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ले ली थी। इसके बाद कल नकुलनाथ ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शमा के संदर्भ में कथित तौर पर अपमानजनक बयान दिया था।