कांग्रेस को झटका- क्रॉस वोटिंग कर विभीषण बने पूर्व विधायक BJP मे शामिल
शिमला। राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को जोर का झटका देते हुए क्रॉस वोटिंग करके विभीषण बने अयोग्य विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।
शनिवार को हिमाचल में कांग्रेस को झटका देते हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने की वजह से अयोग्य करार दिए गए कांग्रेस के आधा दर्जन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे राजनीतिक संकट के बीच पहले से ही कई पूर्व विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की आशंका जताई जा रही थी। शनिवार को उस आशंका को सही साबित करते हुए कांग्रेस के 6 बागी विधायक सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजेंद्र राणा, इंद्र दत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा एवं देवेंद्र कुमार भुट्टो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
इन सभी विधायकों को विधानसभा में उपस्थित रहने तथा कटौती प्रस्ताव एवं बजट के दौरान राज्य सरकार के पक्ष में मतदान करने के पार्टी व्हिप के उल्लंघन के आरोप में 29 फरवरी को अयोग्य करार दिया गया था। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए इन पूर्व विधायकों को भाजपा द्वारा उपचुनाव के दौरान इनकी सीटों से अपने टिकट पर इलेक्शन लड़ाया जाएगा।