झटके पर झटका-अब पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक साइकिल से उतरे

झटके पर झटका-अब पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक साइकिल से उतरे

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के लिए आज का दिन झटके पर झटका देने वाला रहा है। पूर्व मंत्री के साइकिल से उतरकर भारतीय जनता पार्टी में चले जाने के बाद अब पूर्व सांसद के अलावा तीन बार से समाजवादी पार्टी के विधायक रह चुके नेता ने साइकिल से उतर कर भगवा चोला धारण करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में आयोजित किए गए कार्यक्रम में दल बदल के इस दौर में पूर्व सांसद एवं विधायक रहे राकेश सचान ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व सांसद राकेश सचान इससे पहले साइकिल पर सवार होकर वर्ष 2009 से लेकर वर्ष 2014 तक क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का परचम लहराते रहे हैं। वर्ष 1993 से लेकर वर्ष 2002 तक विधायक रहे राकेश सचान का अचानक समाजवादी पार्टी से मोहभंग हो गया, जिसके चलते वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए राजधानी दिल्ली पहुंच गए और राज्य मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इनके अलावा बीते दिनों पार्टी से नाराज होने के बाद समाजवाद का झंडा थामे पूर्व विधायक शरद वीर सिंह ने भी समाजवादी पार्टी को गुडबाय कहते हुए आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर भगवा चोला धारण करने वाले शरद वीर सिंह तीन बार समाजवादी पार्टी के विधायक रह चुके हैं। मौजूदा समय में भी वह जलालाबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। उल्लेखनीय है कि टिकट कटने से नाराज हुए शरद वीर सिंह ने हाल ही में पिछले दिनों समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके चलते उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की उम्मीदें लगाई जा रही थी। एक ही दिन के भीतर 3 बड़े झटके समाजवादी पार्टी को आज लगे है, जिसके चलते कहा जा सकता है कि समाजवादी पार्टी के लिए आज बृहस्पतिवार का दिन राहत पहुंचाने के बजाय टेंशन बढ़ाने वाला रहा है।



Next Story
epmty
epmty
Top