बसपा को दिया झटका- हाथी से उतरे दयाशंकर साइकिल पर हुए सवार
बस्ती। टिकट कटने के बाद दयाशंकर मिश्र बसपा को अलविदा कहते हुए हाथी से उतरकर साइकिल पर सवार हो गए हैं। टिकट काटकर बसपा द्वारा पैदल किए गए दयाशंकर मिश्र ने सपा मुखिया की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी के सदस्यता ग्रहण कर ली है।
लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने वाले दयाशंकर मिश्र ने पार्टी हाई कमान की ओर से टिकट काटे जाने के बाद बसपा को अलविदा कह दिया है।
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी सदस्यता ग्रहण करते हुए दयाशंकर मिश्र साइकिल पर सवार हो गए हैं। उल्लेखनीय कि लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश की बस्ती लोकसभा सीट से दयाशंकर मिश्र को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतर गया था।
लेकिन नामांकन के अंतिम दिन बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बस्ती लोकसभा सीट से उनका टिकट काट दिया था, जिसके चलते नामांकन पत्रों की जांच के दौरान गया संक्रमित मिश्रा का पर्चा हो गया था। इसके बाद से दयाशंकर मिश्र समाजवादी पार्टी के नेताओं के संपर्क में थे। समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान पार्टी के बस्ती जिला अध्यक्ष के अलावा सदर विधायक महेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।