शिवराज ने किया इतने सीएम राइज स्कूलों का यहाँ भूमिपूजन

शिवराज ने किया इतने सीएम राइज स्कूलों का यहाँ भूमिपूजन

इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 69 सीएम राइज स्कूलों का भूमिपूजन किया है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को दो हजार 519 करोड़ रुपए की लागत के 69 सीएम राइज स्कूलों के भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर कन्याओं का भी पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने बारे में कुछ बाते बताते हुए कहा कि वे भी सरकारी स्कूल में पढ़े हैं। लेकिन उनके समय में उन सरकारी स्कूलों में पर्याप्त सुविधाएं नहीं थीं। उस समय उनके मन में आता था कि सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तरह सुविधाएं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि अब उनका वो विचार सीएम राइज स्कूल के रूप में साकार हो रहा है।

सीएम शिवराज ने कहा कि सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग भी भव्य होगी। इसमें लैब, खेल के मैदान, स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी और अच्छा पढ़ाने वाले शिक्षक होंगे। मुख्यमंत्री ने माता-पिता से आग्रह किया कि वे पढ़ाई-लिखाई के अलावा अन्य गतिविधियों में भी बच्चों को प्रोत्साहित करें, ताकि बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर के साथ-साथ खिलाड़ी बन सकें और विभिन्न क्षेत्रों में नये कीर्तिमान गढ़ सकें। स्कूल में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में करवाने का एक ऐतिहासिक फैसला किया गया है । इस अवसर पर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार, मंत्री तुलसी सिलावट और उषा ठाकुर भी उपस्थित रहे।

वार्ता

epmty
epmty
Top