शिवपाल का दावा- उपचुनाव में सपा गठबंधन की होगी जीत

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि उपचुनाव में सपा गठबंधन सभी सीटों पर जीत हासिल करेगा। उन्होने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन मजबूत है, प्रत्याशियों का फैसला एक दो दिन में हो जाएगा।
निजी कार्यक्रम में वीरवार को बिलारी पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि बहराइच हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार के सुरक्षा के सारे दावे धरे रह गए। हाल की घटना सरकार का बड़ा फेल्योर है। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जिले व तहसील तथा थानों में जनता की कहीं सुनवाई नहीं, महिलाओं के साथ छेड़छाड़,अपराध बढ़ रहे हैं , कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। राज्य में महंगाई चरम पर है, महंगाई बढ़ने का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा, रोज़गार के अभाव में युवाओं में हताशा है, सरकार की नीतियों से छोटे व्यापारी और मध्य वर्ग निराश है। गन्ना समिति समिति चुनाव में लोगों को पर्चे तक नहीं भरने दिए गए, लोकतंत्र का गला घोंटा गया है। उत्तर प्रदेश की जनता 2027 में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का निर्णय कर चुकी है।
वार्ता