शिवपाल ने बोला हमला- राजभर व संजय निषाद को बताया बहरूपिया
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद को बहरूपिया बताया है।
शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और मंत्री संजय निषाद के प्रचार करने से समाजवादी पार्टी को अधिक वोट मिला है। उन्होंने कहा कि वह हमारे लिये स्टार प्रचारक हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने एनडीए के लिये प्रचार किया तो सपा को अधिक वोट मिला। हमने तो विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की थी कि राजभर को मंत्री बना दीजिये नहीं तो फिर हमारी तरफ आ जायेंगे।
शिवपाल यादव ने कहा कि घोसी उपचुनाव में जब हम चुनाव प्रचार के लिये वहां पहुंचे तो समाजवादी पार्टी को वोट देना चाहते थे लेकिन प्रशासन और सरकार ने उन पर दबाव डाला, जिसके बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें उन्हें प्रचार शुरू करने के लिये कहा। कार्यकर्ताओं ने प्रचार किया और विजय हासिल की। उन्होंने कहा कि हम अपने गठबंधन को मजबूत करेंगे और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव लडेंगे तथा इसे भी मैनपुरी और घोसी की तरह जीतेंगे।