शिवसेना उद्धव की एनडीए में वापसी? अजीत ने एनडीए से किया किनारा

शिवसेना उद्धव की एनडीए में वापसी? अजीत ने एनडीए से किया किनारा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 की मतगणना के बाद आए परिणामों के उपरांत महत्वपूर्ण हुए छोटे सहयोगी दलों की सरकार गठन को लेकर निकल पड़ी है। महाराष्ट्र से मिल रही खबरों के मुताबिक शिवसेना उद्धव ने अपनी रणनीति बदलते हुए इंडिया गठबंधन की आज शाम होने वाली बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। उधर दूसरी तरफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को दोपहर करने वाले अजीत पवार द्वारा एनडीए की बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है।

बुधवार को तेजी के साथ घट रहे घटनाक्रम के अंतर्गत महाराष्ट्र की राजनीति से निकलकर आ रही खबरों के मुताबिक शिवसेना उद्धव के मुखिया उद्धव ठाकरे ने पार्टी की रणनीति को चुनाव परिणाम आने के बाद बदल लिया है, जिसके चलते इंडिया गठबंधन की बुधवार की शाम राजधानी दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने से उद्धव ठाकरे ने इनकार कर दिया है।

दूसरी तरफ महाराष्ट्र की राजनीति से मिल रही चौंकाने वाली खबरों के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया अजित पवार ने भी राजधानी दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक से किनारा करते हुए राजधानी दिल्ली आने से इनकार कर दिया है।

दूसरी तरफ शिवसेना में तोड़फोड़ करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे एनडीए की दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई से राजधानी आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इंडिया गठबंधन में शामिल शिवसेना उद्धव के नो उम्मीदवारों को लोकसभा चुनाव में सफलता हाथ लगी है। उधर एकनाथ शिंदे की शिवसेना के सात सांसद जीतकर इस मर्तबा संसद पहुंचे हैं। अगर दोनों शिवसेना एक बार फिर से एक हो जाती हैं तो दोनों की संख्या 16 हो जाएगी। शिवसेना उद्धव की एनडीए में अगर वापसी होती है तो बीजेपी के लिए यह बड़ी राहत की खबर होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top