शिवसेना ने की कांग्रेस की तारीफ- बोली जीत को हार में बदलने की माहिर
मुंबई। उद्धव शिवसेना ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा है कि यह पार्टी जीत को हार में आसानी के साथ बदलना जानती है।
बुधवार को शिवसेना उद्धव की ओर से पार्टी के समाचार पत्र सामना में लिखा गया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार से कांग्रेस को सबक लेने की जरूरत है।
अखबार ने लिखा है कि हरियाणा में मिली हार कांग्रेस के ओवर कॉन्फिडेंस तथा राज्य के नेताओं के अहंकार का परिणाम है।
समाचार पत्र ने लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नाॅन जाट वोटर को अपने साथ नहीं लिया, जिसका खमियाजा कांग्रेस को अच्छी खासी हर के रूप में भुगतना पड़ा है।
इस बीच शिवसेना उद्धव के नेता संजय राउत ने कहा है कि अगर कांग्रेस महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ना चाहती है तो इस बात को वह पहले ही उजागर कर दे।
उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने निश्चित रुप से हारी हुई बाजी को जीत में तब्दील कर दिया है। जबकि हर कोई इस बात को मानकर चल रहा था कि कांग्रेस जीत रही है। लेकिन वह फिर भी जीत गई है।
संजय राउत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को जीत इसलिए हाई हासिल हुई है क्योंकि उसके पास एक सिस्टमैटिक मैनेजमेंट है।