शिवसैनिकों ने कई हाईवे किये जाम- बसों का संचालन भी ठप
मुंबई। उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में हुए हादसे का असर महाराष्ट्र प्रदेश में देखने को मिल रहा है। इसके विरोध में शिवसैनिकों ने भारत बंद का आयोजन किया है। इससे बसों व ऑटो और टैक्सी का संचालन प्रभावित हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी में हुए हादसे के विरोध में महाराष्ट्र में सत्ताधरी गठबंधन की तरफ से आयोजित बंद के चलते प्रदेश के कई जनपदों में दुकाने बंद है। इनके अलावा लोकल बसों को भी बंद करा दिया गया है। सुबह में पुणे और मंुबई के अलावा कई शहरों में बसें चलती दिखाई दी तो शिवसैनिकों ने इनको भी बंद करा दिया।
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुए हादसे का विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि रात्रि में मुंबई में बेस्ट की बसों में तोड़फोड की गई थी। बेस्ट के प्रवक्ता का कहना है कि हमने हमलों के दृष्टिगत सरकार से पुलिस सुरक्षा की मांग की है। भाजपा ने शिवसैनिकों द्वारा किये गये बंद का विरोध करते हुए कहा है कि शिवसेना ने पहले से ही विकास का विरोध किया है।
बीजेपी नेता आशीष शेलर का कहना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से लगाये गये लॉकडाउन में पहले से प्रदेश तनाव में है। ऐसी स्थिति में शिवसेना और उसके साथी दलों ने ऐसे समय पर बंद का आयोजन किया है। शिवसैनिकों द्वारा किये गये बंद से बसें, ऑटो व टैक्सिायों को संचालन भी प्रभावित है।