वोटिंग के बीच शिंदे ने किया खेला- निर्दलीय को दिया समर्थन

वोटिंग के बीच शिंदे ने किया खेला- निर्दलीय को दिया समर्थन

मुंबई। विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव के मतदान के बीच कांग्रेस के सीनियर लीडर ने अपनी बेटी के साथ मिलकर बडा खेला करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार को अपना समर्थन कर दिया है। जिसके चलते उद्धव सेना को जोर का झटका लगा है।

बुधवार को महाराष्ट्र में राज्य विधानसभा की 288 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के मतदान में उसे समय बड़ा उलट पर देखने को मिला है जब कांग्रेस के सीनियर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और उनकी बेटी प्रणीति शिंदे ने सोलापुर दक्षिणी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ रहे धर्मराज कडाडी को अपने समर्थन का ऐलान कर दिया। सोलापुर दक्षिणी सीट उद्धव ठाकरे की शिवसेना के हिस्से में आई थी, जिसके चलते उन्होंने इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा था।

बुधवार को जिस समय कांग्रेस के सीनियर लीडर अपनी बेटी प्रणीति शिंदे के साथ वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो वोट डालकर बाहर आए सुशील कुमार शिंदे और उनकी बेटी ने निर्दलीय कैंडिडेट के समर्थन का ऐलान करते हुए कहा है कि मेरा भरोसा है कि निर्दलीय कैंडिडेट धर्मराज कडाडी एक अच्छे उम्मीदवार है और इलाके के भविष्य के लिए वह बेहतर जनप्रतिनिधि रहेंगे।

निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने से पहले सुशील कुमार शिंदे ने सोलापुर दक्षिणी सीट उद्धव सेना के खाते में देने पर हैरानी जताते हुए कहा था कि इस सीट पर कांग्रेस का मजबूत जनाधार रहा है। ऐसे में इस सीट का उद्धव सेना के खाते में जाना पूरी तरह से गलत है।

Next Story
epmty
epmty
Top