15 दिन में गिर जाएगी शिंदे-फडनवीस सरकार : राउत
जलगांव। शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि शिंदे-फडनवीस राज्य सरकार 15 दिनों में गिर जाएगी।
राउत जो पिछले दो दिनों से जलगाँव में थे, आज शाम जिले के पचोरा में यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और एमवीए नेताओं की वज्रमुठ रैली में शामिल होंगे। राउत ने कहा कि उन्होंने पहले भविष्यवाणी की थी कि शिंदे सरकार 15 दिनों में गिर जाएगी। उन्होंने कहा, “लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई स्थगित हो गई। अब जब अदालत का फैसला आ जाएगा, तो शिंदे सरकार का गिरना तय है।”
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार सहित अन्य प्रमुख राजनीतिक दल के नेताओं के अलग-अलग बयानों के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है। उद्धव ठाकरे आज शाम पचोरा में एमवीए रैली को संबोधित करेंगे। इस बीच, पचोरा में एमएनएस कार्यकर्ता को अपने पार्टी प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ राउत की टिप्पणी के विरोध में उनका पुतला जलाने के कारण महाराष्ट्र पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।