योगी के CM बनने पर UP छोड़कर MP जायेंगे शायर मुनव्वर राणा?
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत होने पर मशहूर शायर मुनव्वर राना एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। योगी आदित्यनाथ के दोबारा सीएम बनने पर यूपी छोड़ देने की बात कहने वाले बड़बोले शायर मुनव्वर राणा को भोपाल के शायर ने अपने फार्म हाउस पर आने का बुलावा भेजा है। उन्होंने कहा है कि घोषणा के मुताबिक मुनव्वर राणा अब अपनी बात पर अमल करें अन्यथा उनकी शायरी भी झूठी और वह तो खुद झूठे हैं ही।
दरअसल उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के दौरान मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने अपना एक बयान देते हुए कहा था कि यदि राज्य में योगी आदित्यनाथ दोबारा से मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे। 10 मार्च को हुई विधानसभा चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से प्रचंड जीत हासिल कर उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाने जा रही है। यह भी सुनिश्चित है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एक बार फिर से सूबे की बागडोर संभालेंगे।
बीजेपी की जीत के साथ शायर मुनव्वर राणा को लोगों ने उनके बयान को लेकर घेरना शुरू कर दिया है। भोपाल के शायर मंजर भोपाली ने शायर मुनव्वर राना के बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुनव्वर अपनी बात पर अमल करें वरना उनकी शायरी भी झूठी और वह भी झूठे। पब्लिक तो यही पूछेगी कि आपने कहा था, यूपी छोडने को लेकर आप से किसी ने सवाल तो किया नहीं था कि आप यूपी छोड़ेंगे या नहीं। मंजर भोपाली ने कहा है कि मेरे फार्म हाउस के दरवाजे आपके लिए हर समय खुले हुए हैं।
उधर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मुनव्वर राणा को सलाह दी है कि उन्हें यूपी छोड़ने की मंशा ही छोड़ देनी चाहिए। क्योंकि उत्तर प्रदेश में अब योगीराज है और राम राज्य में सभी का स्थान होता है। सपा की सरकार होती तो शायद आपको यूपी छोड़नी पड़ती।