चुनावी राजनीति को लेकर शरद पवार का बड़ा ऐलान- राजनीति से सन्यास....

चुनावी राजनीति को लेकर शरद पवार का बड़ा ऐलान- राजनीति से सन्यास....

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार ने विधानसभा चुनाव से पहले किए गए एक बड़े ऐलान में कहा है कि अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि पार्टी संगठन का काम देखते रहेंगे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले चुनावी राजनीति से संन्यास लेने के संकेत देते हुए कहा है कि अब वह कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि वह पार्टी संगठन का काम देखते रहेंगे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपना काम करते रहेंगे।

मंगलवार को 84 वर्ष के हो चुके राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने चुनावी राजनीति को छोड़ने को लेकर कहा है कि कहीं ना कहीं तो आखिर रुकना ही पड़ेगा?

इसलिए मुझे अब चुनाव नहीं लड़ना है, क्योंकि अब नए लोगों को सामने आना चाहिए। मैंने 14 मर्तबा चुनाव लड़ा है और अब मुझे सत्ता नहीं चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top