पैरवी कर अनिल देशमुख को बचा रहे है शरद पवार
मुंबई। आईपीएस परमबीर सिंह द्वारा सीएम को लिखे गये पत्र के बाद महाराष्ट्र की राजनीति के भीतर आया भूचाल थमने का नाम नही ले रहा है। राज्य में चल रहे आरोप और सफाई के दौर के बीच पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडनवीस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानि राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार गृहमंत्री अनिल देशमुख को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और सच नहीं बोल रहे हैं।
गौरतलब है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के पत्र में उल्लिखित तिथियों के दौरान अनिल देशमुख नागपुर में कोरोना वायरस कोविड-19 से पीडित होने के कारण क्वाराइंटन में थे। इस बयान का खंडन करते हुए पूर्व सीएम देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि अनिल देशमुख नागपुर में नहीं बल्कि मुंबई में थे और क्वारंटाइन में भी नहीं थे। उन्होंने इस संबंध में कई साक्ष्य भी दिखाये।
पूर्व सीएम फडनवीस ने संवाददाताओं से कहा कि शरद पवार, गृहमंत्री अनिल देशमुख का बचाव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शरद पवार को सारी स्थिति बतायी नहीं गयी है जिसके कारण वह पवार नहीं बोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जल्द ही वह केंद्रीय गृह सचिव से मिलेंगे और उन्हें आईपीएस परमबीर सिंह के पत्र और संबंधित मुद्दों की पूरी जानकारी देंगे और केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई से तमाम मामले की जांच करवाने का अनुरोध करेंगे क्योंकि इसमें बहुत बड़ी हस्तियां शामिल हैं।