शाहिद सिद्दीकी ने बोला हमला- दवाई, रोजगार की जगह मोदी जी देते हैं भाषण

शाहिद सिद्दीकी ने बोला हमला- दवाई, रोजगार की जगह मोदी जी देते हैं भाषण

मुजफ्फरनगर। रालोद के वरिष्ठ नेता शाहिद सिद्दीकी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि देश किसान का इम्तिहान ना ले। जो जमीन से लेना जानता है वह सरकार भी बदलना जानता है।

शाहिद सिद्दीकी ने कहा है कि मोदी जी से रोजगार मांगते है वह हमे भाषण देते हैं। ऑक्सीजन, दवाई और रोजगार मांगे तो मोदी जी भाषण देते हैं। पैट्रोल और डीजल की दाम कम मांगे तो भाषण देते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी बहुत हो गया भाषण, हमें काम चाहिए, हमे और हमारी मां, बहनों को परिवर्तन चाहिए। हमारे नौजवानों को रोजगार चाहिए। उन्होंने कहा है कि हमारे किसानों ऐसी व्यवस्था चाहिए, जो किसान को लाइन में खडा न होना पडे और माल बिकते ही उसके दाम मिल जाये। किसानों का इम्तिहान न लो। किसानों ने देश की रक्षा की है आपकी रक्षा की है। उन्होंने कहा कि ये सोचते हैं कि किसान आसमान से उतरे हैं। किसान इस देश का देशवासी है, किसान धरतीपुत्र है। जो धरनी से लेना चाहते हैं वह सरकार को सबक सिखाना भी जानते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं तुम एक हो जाओं। हिन्दू-मुस्लिम सब एक हो जाओ। चौधरी चरण सिंह का जमाना वापस आ जायेगा। चौधरी जयंत उत्तर प्रदेश की कमान संभालेंगे और आपके हक में फैसले करेंगे।



Next Story
epmty
epmty
Top