सीनियर नेता के दावे से मची हलचल- BJP के दो सांसद इस दल में होंगे शामिल

कोलकाता। सीनियर नेता की ओर से किए गए बड़े दावे ने राजनीति में बुरी तरह से हलचल मचा दी है। सीनियर लीडर की ओर से किए गए दावे में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के दो सांसद इसी महीने की 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष द्वारा किए गए बड़े दावे में कहा गया है कि इसी महीने की 21 जुलाई को आयोजित होने वाले शहीद दिवस समारोह के दौरान भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों की ओर से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई गई है।
भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों को लेकर बाद दावा करते हुए बंगाल की राजनीति में हलचल मचाने वाले कुणाल घोष ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी एवं राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत इस बाबत सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद अपना अंतिम फैसला लेंगे।
कुणाल घोष ने दावा किया है कि हाल ही में 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 12 सांसद चुने गए हैं, जिनमें से दो सांसद हमारे संपर्क में है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई है।