बहुमत देख निर्दलीय विधायक का बीजेपी को समर्थन का ऐलान

बहुमत देख निर्दलीय विधायक का बीजेपी को समर्थन का ऐलान

सोनीपत। हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को हासिल हुए बहुमत के बाद निर्दलीय चुनाव जीते विधायक ने बीजेपी के समर्थन का ऐलान करते हुए कहा है कि यदि किसानों को लाठियां मारी गई तो इस्तीफा मेरी जेब में है।

बुधवार को सोनीपत की गन्नौर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीत कर विधायक बने देवेंद्र कादियान ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा है कि मैंने इस मामले को लेकर गन्नौर में आज अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी।

निर्दलीय विधायक ने कहा है कि समर्थकों की ओर से दी गई राय में मुझे सरकार के साथ जाने को कहा गया है।

विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा है कि अभी भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता के साथ मेरी बात नहीं हुई है, लेकिन अब मैं भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली से मुलाकात करूंगा और इसके लिए विधायक दिल्ली जाएंगे और वहां भाजपा को समर्थन का ऐलान करेंगे।

उन्होंने कहा है कि क्षेत्र की जनता ने जिस तरह मेरे ऊपर भरोसा जताया है उसी तरह मैं भी अपने कार्य से पीछे नहीं हटूंगा।

उन्होंने कहा है कि किसानों, कर्मचारियों एवं किसी भी वर्ग के लोगों पर अगर सरकार की ओर से पहले की तरह लाठियां बरसाई गई तो मैं अपना समर्थन तुरंत वापस ले लूंगा, क्योंकि मेरा इस्तीफा जेब में हर समय तैयार रहेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top