महंगाई की आग में झोंका स्कूटर-अब हो गया मुकदमा दर्ज
आगरा। पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से भी पार चली जाने पर प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्कूटर को ही महंगाई की आग में झोंक दिया। इस मामले में पुलिस की ओर से रकाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिससे सपा नेता की मुश्किलें बढ़ गई है।
दरअसल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीजल और पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में सड़क पर उतरते हुए प्रदर्शन किया। एक और जहां सपा कार्यकर्ताओं की ओर से गांधीगिरी दिखाते हुए पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवा रहे लोगों को महंगाई से होने वाली परेशानियों से बचे रहने की कामना के साथ पुष्प भेंट किए गए।
वहीं समाजवादी पार्टी के शहर उपाध्यक्ष रिजवान रहीसुद्दीन में भरे बाजार में अपने स्कूटर में ही आग लगा दी। रिजवान ने कहा है कि इतनी महंगाई में गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा है। रोजाना बढाये जा रहे डीजल पेट्रोल के दामों के विरोध में मैंने स्कूटर को ही जला दिया है। बीच बाजार में स्कूटर फूंकना अब उन्हें महंगा पड़ गया है। सीओ सदर राजीव कुमार ने बताया है कि प्रदर्शनकारियों ने स्कूटर में आग लगाई है। इससे यातायात बाधित हुआ है। साथ ही प्रदूषण में भी घना इजाफा हुआ है। जिस स्कूटर में आग लगाई गई है वह किसका है? इस बात का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए आरटीओ से जानकारी ली जाएगी। अगर स्कूटर प्रदर्शनकारियों में से किसी का नहीं हुआ तो मुकदमे में आगजनी की धारा की बढ़ोतरी की जाएगी।