CBI की रेड से भड़के सत्यपाल मलिक- बोले तानाशाह कर रहा परेशान
नई दिल्ली। कीरु हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में कथित घोटाले के मामले को लेकर सीबीआई द्वारा की गई छापामार कार्यवाही को लेकर भड़के जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने कहा है कि उनके आवास पर सीबीआई द्वारा छापामार कार्यवाही ऐसे समय पर की गई है, जब वह बीमार होने की वजह से अस्पताल में भर्ती है। इसके बावजूद तानाशाह की ओर से मेरे मकान पर सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाए जा रहे हैं।
बृहस्पतिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की टीमों द्वारा जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक के आवास एवं अन्य ठिकानों पर की जा रही छापामार कार्यवाही को लेकर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि सीबीआई द्वारा उनके घर पर की जा रही छापामार कार्रवाई ऐसे समय पर की गई है जब वह बीमार होने की वजह से अस्पताल में भर्ती है।
सत्यपाल मलिक ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए बताया है कि मैं पिछले तीन-चार दिनों से बीमार हूं और अस्पताल में भर्ती हूं। इसके बावजूद तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों के माध्यम से मेरे मकान पर छापे डलवाए जा रहे हैं और मेरे ड्राइवर तथा मेरे सहायक के यहां भी छापामार कार्यवाही करते हुए मेरे साथ उन्हें भी बिना वजह परेशान किया जा रहा है।
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि सरकार को यह बात ध्यान में रखनी होगी कि मैं एक किसान का बेटा हूं और इन छापों से बिल्कुल भी घबराने वाला नहीं हूं मैं किसानों के साथ हूं।
उल्लेखनीय है कि सत्यपाल मलिक ने वर्ष 2020-21 में हुए किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार के ऊपर किसानों के उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।