राज्यसभा में नहीं सुनाई देगी संजय सिंह की आवाज- पूरे सेशन..

राज्यसभा में नहीं सुनाई देगी संजय सिंह की आवाज- पूरे सेशन..

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की आवाज अब पूरे मानसून सत्र के भीतर राज्यसभा में सुनाई नहीं देगी। राज्यसभा के सभापति ने आप सांसद को पूरे सेशन के लिए सस्पेंड कर दिया है।

सोमवार को राज्यसभा के भीतर मणिपुर में 2 महिलाओं को नग्न करने के बाद उनकी परेड कराने के मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के सांसद को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने पूरे मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह उस समय मणिपुर मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। जब सोमवार को संसद के दोनों सदनों के भीतर विपक्षी सांसदों की ओर से मणिपुर मुद्दे को लेकर जमकर नारेबाजी की जा रही थी।


प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों ने आवाज उठाई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के दोनों सदनों के भीतर मणिपुर मामले को लेकर अपना बयान दें। उधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हम संसद के भीतर मनीपुर मुद्दे को लेकर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। जिस समय आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तो चर्चा को लेकर सभापति जगदीप धनखड और तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बीच जोरदार बहस भी हो गई। इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड ने कहा कि आप सभापति को चुनौती दे रहे हैं। इसके बाद सदन के भीतर जब हंगामा होने लगा तो सभापति ने राज्यसभा को ही स्थगित कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top