बोले संजय सिंह-BJP ने किया दारू घोटाला- बयान देने वाला NDA से लड रहा..

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में जेल भेजे गए सांसद संजय सिंह ने जमानत पर बाहर आने के बाद शराब घोटाले के पीछे बीजेपी का हाथ बताया और कहा कि सोची समझी राजनीति के तहत केजरीवाल के खिलाफ बयान देने वाला टीडीपी सांसद अब प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाकर चुनाव लड़ रहा है।
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया कर्मियों को बताया कि राजधानी में होना बताए जा रहे शराब घोटाले के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोची समझी राजनीति के तहत साजिशन लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने तेलुगु देशम पार्टी के सांसद मागूंटा रेडी और उनके पिता राघव रेड्डी के ऊपर दबाव डालकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जबरदस्ती बयान दिलवाया है।
सांसद संजय सिंह ने कहा है कि जिस तेलुगु देशम पार्टी के सांसद मागूंटा रेडी के बयान के आधार पर केजरीवाल को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है, अब वही मागूंटा रेडडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर लोकसभा का चुनाव लड़ रहा है।