समाजवादी पार्टी की पीडीए सभाएं जनपद में जारी- बोले विधायक...

समाजवादी पार्टी की पीडीए सभाएं जनपद में जारी- बोले विधायक...

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे पीडीए कार्यकर्मों के बीच चरथावल सीट के विधायक ने कहा है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में पिछड़ा, दलित एवं अल्पसंख्यकों के साथ किए जा रहे उत्पीड़न को किसी भी दशा में सहन नहीं किया जाएगा।


शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट के ग्राम ग्राम बुडीना खुर्द व बघरा में आयोजित पीडीए सभाओं को सम्बोधित करते हुए विधायक पंकज मलिक व जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में दलितों, पिछड़ों अल्पसंख्यको के साथ भेदभाव एवं उत्पीड़न डबल रफ्तार से बढ़ा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पीडीए के अधिकारों एवं आरक्षण को निजीकरण के माध्यम से समाप्त करने पर तुली है। लेकिन समाजवादी पार्टी इस भेदभाव एवं उत्पीड़न को बर्दाश्त नही करेगी।

समाजवादी पार्टी की पीडीए सभाओं में प्रदेश सचिव नौशाद अली, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, जिला उपाध्यक्ष ओमपाल सिंह चेयरमैन, विधानसभा अध्यक्ष चरथावल इमरोज पायलट, शमी प्रधान, अजवर प्रधान, भूरा प्रधान, सलीम क़ुरैशी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


उधर पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भदौला व नगर के गांधी कालौनी में आयोजित पीडीए मीटिंग को सम्बोधित करते हुए समाजवादी अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार देवेन्द्र सिंह खालसा ने सम्बोधित करते हुए पिछडो, दलितों, अल्पसंख्यको के साथ सर्वसमाज को सम्मान व उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताते हुए मीटिंग में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सन्देश को वितरित किया।

मीटिंग में सरदार जसविंदर सिंह, सरदार गुरमीत सिंह, सरदार महल सिंह,सरदार इकबाल सिंह सहित अनेक लोगो ने भाग लिया। पुरकाजी विधानसभा के ग्राम दधेडू कलां में सपा विधानसभा अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी द्वारा पीडीए सभा मे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सन्देश पत्र को जनजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

खतौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेहलकी व बसायच में अयोजित पीडीए मीटिंग में पूर्व सपा प्रत्याशी व सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी, विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा, जिला सचिव पंकज सैनी सहित अन्य सपा पदाधिकारियो ने अपनी वोट की सुरक्षा के साथ पीडीए सहित सभी को सम्मान व भागीदारी देने वाली समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ने का आह्वान किया।

Next Story
epmty
epmty
Top