समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की

समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की

जालंधर। समाजवादी पार्टी (सपा) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

समाजवादी पार्टी के पंजाब तथा चंडीगढ़ प्रभारी कुलदीप सिंह भुल्लर ने शुक्रवार को यहां प्रेसवार्ता में पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पंजाब में समाजिक परिवर्तन लाने के लिए 20 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बिगुल बजा दिया है। उन्होने कहा कि पंजाब के समान विचारधारा वाले राजनैतिक दलों का 'पंजाब बचाओ सांझा फ्रंट' नामक एक संयुक्त फ्रंट बनाया गया है।

प्रभारी कुलदीप सिंह भुल्लर ने कहा कि राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर भ्रष्टाचार, गैंगस्टरवाद, भू-माफिया, रेत माफिया तथा ड्रग माफिया पर रोक लगाई जाएगी। उन्होने कहा कि राज्य के प्रमुख शहरों में मैट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। जेलों में बंद सिख कैदियों की रिहाई करवाई जाएगी। किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे। किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारो को 50 लाख रूपये तथा एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त शहीद किसान स्मार्क बनाया जाएगा। केन्द्र सरकार से पंजाब की नदियों के पानी की रॉयलटी ली जाएगी।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी तथा घटक दलों द्वारा गरीब तथा मजदूर वर्ग और दिव्यांग व्यक्तियों को उम्मीदवार बनाया गया है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top