समाजवादी पार्टी ने सूची जारी कर दल बदलूओं को थमाये टिकट

समाजवादी पार्टी ने सूची जारी कर दल बदलूओं को थमाये टिकट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरी समाजवादी पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की गई है। 56 प्रत्याशियों वाली नई सूची में जहां पार्टी के कई कद्दावर नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं, वहीं अन्य दलों को छोड़कर आए नेताओं को समाहित करते हुए उन्हे बड़ी संख्या में टिकट देकर मैदान में उतारा गया है।

बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी की ओर से अपने 56 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की गई है। समाजवादी पार्टी की ओर से अन्य दलों को छोडकर आये लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, दारा सिंह चौहान एवं रमाकांत यादव आदि नेताओं को उनकी परंपरागत सीटों से उतारा गया है। समाजवादी पार्टी की ओर से पिछली बार जीते विधायकों को दोबारा से टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। नई सूची के भीतर 10 मुस्लिम और इतने ही यादव उम्मीदवार बनाए गए हैं। इससे पहले बुधवार को ही समाजवादी पार्टी की ओर से 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी, जिसमें केवल 3 यादव एवं एक मुस्लिम को टिकट दिया गया था। आज जारी की गई नई सूची में भी गैर यादव व ओबीसी नेताओं को खास तवज्जो दी गई है। समाजवादी पार्टी ने बड़ी संख्या में गैर यादव को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में शामिल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को बलिया जनपद की बांसडीह सीट से टिकट दिया गया है। समाजवादी पार्टी की सूची में ब्राह्मणों को साधने का प्रयास करते हुए बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर आए पूर्वांचल के सबसे बड़े ब्राह्मण चेहरे हरि शंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी को चिल्लूपार विधानसभा सीट मैदान में उतारा गया है। विनय शंकर तिवारी के अलावा कई ऐसे नाम हैं जो ब्राह्मण हैं और अन्य दलों से छोड़कर सपा में आए हैं। मुलायम सिंह के साथ राजनीति की शुरुआत करने वाले वरिष्ठ समाजवादी को ब्राह्मण बाहुल्य देवरिया के पथरदेवा से ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी को भी टिकट दिया है।

इसके अलावा बसपा से आये राकेश पांडेय को अम्बेडकरनगर के जलालपुर से टिकट दिया है। बहराइच के महसी से केके ओझा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, भाटपाररानी से आशुतोष उपाध्याय, जौनपुर के बदलापुर सीट से बाबा दुबे को मैदान में उतारा हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top