समाजवादी पार्टी ने अब अपने घोषणा पत्र में शामिल किए कई नए वायदे
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को लेकर पिछले दिनों जारी किए गए अपने समाजवादी वचन पत्र में अब कुछ नए अन्य वादे भी शामिल किए हैं। समाजवादी पार्टी की ओर से शिक्षक भर्तियों से संबंधित तीन प्रमुख समस्याओं को दूर करने का बड़ा वादा किया गया है।
बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सहमति के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने अपने घोषणापत्र में मतदाताओं के लिये कई अन्य वायदों को शामिल करने की जानकारी देते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी ने जिन प्रमुख समस्याओं को अपने समाजवादी वचन पत्र में शामिल किया है, उनमें उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला ठीक करने की बात कही गई है। इसके साथ ही बीएड अभ्यर्थियों की समस्याओं को दूर करने का वायदा भी समाजवादी पार्टी के वचन पत्र में किया गया है। इसके अलावा टीईटी का भी समायोजन समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर पूरा किए जाने की बात कही गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के वचन पत्र में इन मांगों को दूर करने की बात कही गई है, समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला ही किया जाएगा। बीएड और टीईटी का समायोजन भी कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शिक्षक भर्तियों से जुड़े तमाम संगठनों के अलावा पीड़ित अभ्यर्थियों की ओर से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से समय-समय पर मुलाकात करते हुए अपनी समस्याओं को दूर करने को लेकर ज्ञापन दिया गया था, जिस पर अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर इन समस्याओं को दूर करने का भी उन्हें आश्वासन दिया था।