बोले राजभर- 2022 में करेंगे मोतियाबिंद का इलाज

बोले राजभर- 2022 में करेंगे मोतियाबिंद का इलाज

मऊ। सुभासपा के 19वां स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद मऊ में महापंचायत रखी गई है। सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को गठबंधन करने के दौरान ही महापंचायत में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया था। बताया जा रहा है कि आज सुभासपा के इस महापंचायत में शाामिल हो गये हैं। इस महापंचायत में सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि 2022 विधानसभा चुनावों में सरकार का मोतियाबिंद का ऑपरेशन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद मुफ्त में शिक्षा, चिकित्सा और सब दिया जायेगा।

ओमप्रकाश ने अपने सम्बोधन में कहा है कि वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री शपथ लेने के पश्चात ही घरेलू बिजली फ्री कर दी जायेगी। उन्होंने मोदी और योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि ये लोग सिर्फ झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सत्ता से हटाना है। महंगाई को लेकर ओपी राजभर ने ने कहा है कि गैस सिलेंडर 400 रूपये से 1000 रूपये कर दिया और तेल को 50 रूपये से कहां पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने मंहगाई बढ़ाने के अलावा कुछ और काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में यूपी से योगी की विदाई होगी।

ओपी राजभर ने कहा है कि 2022 में अखिलेश को सीएम बनने के बाद जातिवाद जनगणना करायेंगे और गरीब लोगों को फ्री में इलाज कराया जायेगा और जितना भी उनके इलाज में खर्च आयेगा। गरीब के इलाज का सारा खर्चा सरकार उठाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि योगी जी अगर सत्ता में बैठाना जानता हूं तो सीएम की कुर्सी से ओपी उठाना जानता है। उन्होंने कहा कि लखनऊ गरीबों को न्याय दिलाने के लिये गया था। लेकिन अपने वायदे से भाजपा मुकर गई थी। इसलिये राजभर ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वर्ष 2022 में बीजेपी को मोतियाबिंद का ऑपेरशन करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस को 8 घंटे की सैलरी देकर उनसे 24 घंटे की ड्यूटी ली जाती है लेकिन हम सरकार बनने के बाद सप्ताह में एक दिन की छुट्टी और 8 घंटे पुलिसकर्मी से ड्यूटी लेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि पुलिसकर्मियों की तैनाती की सीमा समाप्त कर उन्हें बगल के जनपद में ही तैनात किया जायेगा।

ओपी राजभर ने कहा है कि बीजेपी के लोग अफवाह फैलायेंगे कि राजभर 500 या 1000 करोड़ रूपये में बिक गया है। आप इन लोगों पर यकीन ना करना। किसी के दादा की औकात नही हैं जो ओपी राजभर को खरीद ले। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी ये लोग आपको सीएम बनाने का काम करेंगे जो यहां भीड़ आई हुई है यह सब अपना पैसा खर्च करके यहां आये हुए हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top