बोली प्रियंका-सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवा हमारे देश का गौरव

बोली प्रियंका-सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवा हमारे देश का गौरव

नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि देश प्रेम एवं बलिदान का जज्बा अपने दिल में लेकर फौज में जाने की तैयारी करने वाले देश के युवा भारत का गौरव है। युवाओं के बलिदानी जज्बे का सम्मान करना प्रत्येक देशभक्त का कर्तव्य है।

रविवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सत्याग्रह के माध्यम से बिना रैंक और बिना पेंशन वाली केंद्र सरकार की नई आर्मी भर्ती स्कीम के खिलाफ लगातार संघर्ष करती रहेगी।



कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि देश प्रेम एवं बलिदान का जज्बा प्रत्येक युवा के दिल के भीतर रहता है और इसी जज्बे को लेकर देशभर के युवा सेना में जाने की बरसों बरस तैयारी करते हैं। ऐसे युवा हमारे देश का गौरव हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि युवाओं के इस बलिदानी जज्बे का सम्मान करना प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है। क्योंकि दिल के भीतर देश प्रेम एवं बलिदान का जज्बा लेकर देश की तीनों सेनाओं में भर्ती होकर कठिन सीमाओं पर प्रहरी के रूप में तैनात सैनिकों के बलबूते ही हमारा देश चारों तरफ से सुरक्षित हो सका है। ऐसे हालातों के बीच केंद्र सरकार बिना रैंक और बिना पेंशन वाली सेना की नई भर्ती की स्कीम लेकर आई है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सैनिकों के मान सम्मान एवं आर्थिक हितों को चोट पहुंचाने वाली केंद्र की इस नई आर्मी भर्ती योजना के खिलाफ कांग्रेस लगातार संघर्ष करती रहेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top