बोली प्रियंका-मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट किए जा रहे है हैक

बोली प्रियंका-मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट किए जा रहे है हैक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे आरोपों के दौर को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार को घेरते हुए कहा है कि उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट तक हैक कर लिए गए हैं। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार के पास दूसरों के फोन टेप कराने और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करने के अलावा कोई काम नहीं है क्या?

मंगलवार को राजधानी पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से लगाए गए फोन टैपिंग के आरोपों पर तो कुछ नहीं बोला लेकिन उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से पूछा है कि उसके पास लोगों के फोन टेप कराने और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कराने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं है क्या?

प्रदेश मुख्यालय से रवाना होने से पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि मुझे यह कहना है कि उत्तर प्रदेश की महिलाओं मैंने आपसे क्या कहा था। अपनी शक्ति को पहचानो। आज आपकी शक्ति के सामने इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आकर झुक गए हैं। वह भी समझ गए हैं कि महिलाएं अब खड़ी हो गई है। पिछले 5 सालों से सरकार की ओर से महिलाओं को लेकर यह घोषणा क्यों नहीं की गई? जो आज की जा रही है। आखिर महिलाओं से संबंधित घोषणाओं की सरकार को चुनाव से पहले ही क्यों याद आ गई है। इसकी वजह यह है कि महिलाएं अब जागरूक हो गई हैं। वह उठ गई है। मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा हमने दिया है। जिससे महिला जाग गई हैं और वह अपना हक मांगने के लिए आगे आ रही है। इसीलिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी झुकना पड़ा है। मैं खुश हूं, फोन टैपिंग के मामले पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि फोन टैपिंग की बात छोड़िए मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो रहे हैं। सरकार के पास कुछ और काम नहीं है क्या?



Next Story
epmty
epmty
Top