बोले पायलट-डीजल पेट्रोल केंद्र की गलत नीतियों का परिणाम

बोले पायलट-डीजल पेट्रोल केंद्र की गलत नीतियों का परिणाम

नई दिल्ली। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते कहा है कि वह वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आई आर्थिक मंदी में लोगों पर ध्यान नहीं दिया।

शुक्रवार को पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने आज यहां बढ़ती महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के टोंक रोड सांगानेर पुल के पास पेट्रोल पंप के सामने किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले समय से महामारी के कारण आर्थिक मंदी आई और बेरोजगार एवं श्रमिकों सहित लोगों को इससे परेशानी हुई। कई देशों में ऐसे समय में अपने लोगों का ध्यान रखने के कदम उठाये गये लेकिन दुर्भाग्य हैं कि केन्द्र सरकार ने इस बारे में कोई कदम नहीं उठाया।

उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी त्रासदी की पीड़ा के साथ हजारों, लाखों लोगों की मौत हुई। लोग कोरोना से जूझ रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में कोरोना फैल रहा है, त्राही त्राही मच रही, नौकरियां जा रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ रही हैं और पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं।

धरने में सचिन पायलट ने नारे लिखी तख्ती हाथ में लेकर प्रदर्शन किया।

Next Story
epmty
epmty
Top