बोले जयंत- जिले पर मेरा भी हक, दादा और पिता को यहीं से मिली ताकत

बोले जयंत- जिले पर मेरा भी हक, दादा और पिता को यहीं से मिली ताकत

खतौली। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा है कि जनपद मुजफ्फरनगर के ऊपर मेरा भी हक है, क्योंकि इस जिले ने पहले मेरे दादा चौधरी चरण सिंह उसके बाद मेरे पिता चौधरी अजीत सिंह को ताकत देने का काम किया है। खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव में सपा एवं रालोद के कार्यकर्ता संयुक्त ताकत के साथ लड़ेंगे।

रविवार को खतौली तहसील क्षेत्र के गांव पिपलखेड़ा में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह ने कहा है कि खतौली के उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को लेकर कोई मसला नहीं है, क्योंकि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता संयुक्त ताकत के साथ चुनाव में उतरकर भाजपा का मुकाबला करेंगे।

उन्होंने कहा कि हर बूथ और हर गांव में अपना चुनाव मानकर ही हम सभी को संयुक्त रूप से उपचुनाव लड़ना है। किसी भी तरह हमें पीछे नहीं रहना है। रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर के ऊपर मेरा भी हक है, क्योंकि पहले चौधरी चरण सिंह और फिर उसके बाद चौधरी अजीत सिंह को जनपद मुजफ्फरनगर ने ताकत देने का काम किया है।

अभी मैं राजनीति का छात्र हूं और इसी नाते सभा में आए लोगों को बताना चाहता हूं कि देश में आजकल राजनीति भावनात्मक मुद्दों पर होती है। जबकि मतदाता की अपनी परेशानियां अलग से होती है, जिनका समाधान वह अपने जनप्रतिनिधि के माध्यम से चाहता है और मतदान के माध्यम से मतदाता अपनी परेशानियों को हल करना चाहते हैं ।

लेकिन चिंताजनक बात यह है कि मतदान का दिन आते-आते मतदाताओं के भीतर भटकाव हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि मतदाता भावनात्मक मुद्दों के चक्कर में फसकर अपनी समस्याओं की अनदेखी कर भटकाव का शिकार नहीं हो।

Next Story
epmty
epmty
Top