बोले होम मिनिस्टर-मैं पाक से नहीं, आपसे करूंगा बात

बोले होम मिनिस्टर-मैं पाक से नहीं, आपसे करूंगा बात

श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने जम्मू कश्मीर दौरे के तीसरे और आखिरी दिन एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने सामने लगी बुलेट प्रूफ ग्लास शील्ड हटवाई और कहा कि मैं आप लोगों के साथ खुलकर बात करना चाहता हूं। मैं पाक से नहीं आप लोगों के साथ बात करने के लिए यहां पर आया हूं।

सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज राज्य में तीसरा दिन है, आज वह श्रीनगर पहुंचे। यहां पर आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार की ओर से दी जा रही विकास परियोजनाओं का उल्लेख किया। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा है कि घाटी आगे आने वाले दिनों में भारत को विश्व शक्ति बनाने में मदद करेगी। अपने संबोधन के दौरान गृहमंत्री ने मंच के ऊपर लगे बुलेट प्रूफ ग्लास शील्ड को हटवाया और कहा कि मुझे बहुत ताने सुनाए गए हैं। मेरे खिलाफ बहुत कुछ बोला गया है और कड़े शब्दों का प्रयोग भी किया गया है। लेकिन मैं बातों को नजरअंदाज कर आज आप लोगों के साथ खुलकर बात करना चाहता हूं। इसलिए मैं बिना बुलेट प्रूफ ग्लास के आप लोगों के साथ बातचीत कर रहा हूं।

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पर करारा कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कहा है कि मैंने अखबार में पढ़ा है कि फारूक अब्दुल्ला ने मुझे सलाह दी है कि भारत सरकार को पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फारुख अब्दुल्ला सीनियर आदमी है और राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मैं बात केवल घाटी के लोगों से बात करूंगा। घाटी के युवाओं से बात करूंगा। मैं क्यों ना यहां के लोगों के साथ बात करूं। हम चाहते हैं कि हम आपके साथ बात करें। मैं घाटी के युवाओं के साथ दोस्ती करना चाहता हूं, घाटी के युवाओं के साथ बातचीत करना चाहता हूं।



Next Story
epmty
epmty
Top