बोले पूर्व सांसद-राहुल गांधी से बचकर रहे लड़कियां-क्योंकि........

बोले पूर्व सांसद-राहुल गांधी से बचकर रहे लड़कियां-क्योंकि........

तिरुवंतपुरम। राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व सांसद जायज जार्ज द्वारा दिए गए ब्यान को लेकर महासंग्राम छिड़ गया है। जायज जार्ज ने कांग्रेसी नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है। इसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। उन्होंने जनसभा के दौरान कहा कि राहुल गांधी सिर्फ लड़कियों के कॉलेज में ही जाते हैं। पूर्व सांसद यहीं पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी से लड़कियों को बचकर रहना चाहिए। क्योंकि उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है।

पूर्व सांसद जायस जार्ज विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीपीआईएम नेता एमएम मणि के समर्थन में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित कर रहे थे। पूर्व सांसद जायस जार्ज के इस बयान को लेकर खड़े हुए महासंग्राम के बीच कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत करने की तैयारी आरंभ कर दी है। दरअसल एक्स एमपी जायस जार्ज ने जनसभा के दौरान कहा था कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का चुनावी प्रचार केवल इतना है कि वह लड़कियों के कॉलेज में जाएंगे। वहां जाकर वह लड़कियों को झुकना सिखाएंगे। मेरे प्यारे बच्चे उनके आगे झुकों मत और सीधे खड़े रहो। वह शादीशुदा नहीं है।

गौरतलब है कि जायस जार्ज केरल के इडुक्की लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद रह चुके हैं। जिस समय उन्होंने यह विवादास्पद बात कही, उस वक्त केरल के मंत्री एमएम मणि भी मंच पर ही विराजमान थे। उन्हें भी कैमरे पर जायज के बयान के बाद खिलखिलाकर हंसते हुए देखा गया है। सांसद राहुल गांधी के खिलाफ की गई इस आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज कांग्रेस की केरल इकाई ने पूर्व सांसद पर हमला साधा और कहा कि इससे साफ है कि सीपीआईएम को विधानसभा चुनाव में अपनी हार का अभी से एहसास हो गया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने जायस जार्ज के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है।

Next Story
epmty
epmty
Top