बोले किसान नेता-आज की महापंचायत सिर्फ ट्रेलर, जल्द दिखाएंगे पूरी फिल्म

बोले किसान नेता-आज की महापंचायत सिर्फ ट्रेलर, जल्द दिखाएंगे पूरी फिल्म

नई दिल्ली। राजधानी के जंतर-मंतर पर आयोजित की जा रही किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता ने कहा है कि हमारा आंदोलन अभी सिर्फ फिल्म से पहले दिखाया जाने वाला ट्रेलर है। अगर हमारी मांगों को सरकार जल्द पूरा नहीं करती है तो आंदोलन के माध्यम से किसानों द्वारा सरकार को पूरी फिल्म दिखाई जाएगी।

सोमवार को राजधानी के जंतर-मंतर पर विभिन्न किसान संगठनों की ओर से आयोजित की जा रही किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा है कि अभी हमारा आंदोलन केवल फिल्म से पहले का एक ट्रेलर है यदि सरकार हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं करती है तो किसान आंदोलन के जरिए पूरी फिल्म दिखाएंगें।

उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन पूरी तरह से गैर राजनीतिक है और आंदोलन के पहले दिन से ही यह बात साफ कर दी गई थी। आज किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में किसान राजधानी आए हैं जो किसान संगठनों की जीत है।

उन्होंने मांग उठाई कि लखीमपुर खीरी तिकुनिया में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी का इस्तीफा लिया जाए और आंदोलन के दौरान किसानों के ऊपर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेते हुए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top